बगहा, अगस्त 28 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बुधवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सह रोल प्रेक्षक राजकुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आयुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित करना निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है...