रुद्रपुर, अगस्त 28 -- सितारगंज। आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने निराश्रित मवेशियों के सड़कों में घूमने के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए शासन-प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष सतेंद्र ने कहा कि आए दिन मवेशियों की टक्कर से लोगों की जान जा रही है। चेतावनी दी कि शासन-प्रशासन ने सुध नहीं ली तो जनांदोलन किया जाएगा। कहा कि गोठा, लौका के ग्रामीण पिछले 19 माह से नगरपालिका कार्यालय के पास पार्क में तीन मांगों को लेकर दिन-रात धरने पर बैठे हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीण गांव में पुलिस चौकी व स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और काबिज भूमि पर भूमिधरी अधिकार की मांग कर रहे हैं। यहां शिवधान प्रसाद, चंद्रभान प्रसाद, प्रेमनाथ, मुरारी प्रसाद, गुलाब प...