शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में बढ़ती ठंड के साथ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में सांस और निमोनिया जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 28 फरवरी तक विशेष सांस अभियान चलाने की तैयारी की है। 'निमोनिया नहीं तो बचपन सही' टैगलाइन के साथ शुरू हो रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को निमोनिया से बचाना और अभिभावकों को जागरूक करना है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करेगी और रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। ठंड में खासकर छोटे बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से सामने आते हैं। इसी वजह से इस बार अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी सीएचसी को एक्टिव मोड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में भी निमोनिया से बचाव और उपचार की ज...