नई दिल्ली, अगस्त 3 -- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पर बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर पुलिस के डीसीपी ऋषिकेश सिंगा रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'हमें एक फोन कॉल मिला जिसमें किसी ने दावा किया कि नितिन गडकरी के घर में बम रखा है और यह फटने वाला है। हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते को सक्रिय कर दिया और होम सिक्यारिटो को सूचना पहुंचाई। हमारे अधिकारी भी वहां पहुंच गए। हमने बम निरोधक दस्ते के साथ घर की जांच की। हालांकि, हमें कुछ भी नहीं मिला। हम तुरंत समझ गए कि यह एक फर्जी कॉल थी।' यह भी पढ़ें- राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं का कारनामा, मुंबई में डांस बार में की तोड़फोड़ यह भी पढ़ें- मराठी मानुष की कब्र पर नहीं बना सकते उद्योग, राज ठाकरे ने फडणवीस सरकार को घेरा पुलिस अधिकारी ने कहा...