रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर की एक महिला ने आशा कार्यकर्ता पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को नगर निगम पहुंचकर मेयर विकास शर्मा से शिकायत की। शिकायत सुनते ही मेयर भड़क गए और संबंधित लोगों को फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज अब सीधे नगर निगम से तैयार होंगे, किसी भी कर्मचारी या बिचौलिए को अतिरिक्त शुल्क लेने की अनुमति नहीं है। मेयर ने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों का केवल वास्तविक शुल्क ही लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई कर्मचारी पैसे की मांग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए फोटो कॉपी से लेकर एफिडेविट जैसी सेवाएं भी जल्द निगम कार्यालय से उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि लोग कम खर्च...