नई दिल्ली, जनवरी 10 -- कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पिछले 11 वर्षों के शासन और मुद्दों से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। बढ़ते जल और वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। कहा कि पिछले 25 सालों में भाजपा ने 15 साल और यूपीए ने 10 साल शासन किया। तो क्या उन्होंने इन दो चीजों के बारे में सोचा? कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शनिवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए पिछले 11 वर्षों के शासन और विभिन्न मुद्दों से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने बढ़ते जल और वायु प्रदूषण पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने देश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जहां भी देखो हत्याएं हो रही हैं। सिब्बल ने कहा कि 'हर घर नल से जल' योजना के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 5 सालों से चु...