नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगस्त का पहला रविवार बेहद खास होता है। ये दिन दोस्तों के नाम होता है। केवल रविवार ही नहीं पूरा सप्ताह फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। अब हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई दोस्त ऐसे होते हैं, जिनसे बातें चाहे रोज ना हो लेकिन वक्त बेवक्त कॉल जरूर किया जाता है। अपने ऐसे ही जिगरी यारों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर भेज दें ये प्यार और इमोशन से भरी शायरियां और बोलें हैप्पी फ्रैंडशिप डे।Friendship Day Wishes In Hindi किस्मत वालों को मिलती है, पनाह दोस्तों के दिल में, वरना हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता।हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2) सुना है खुदा के दरबार से कुछ फरिश्ते फरार हो गए कुछ तो वापस चले गए और कुछ हमारे यार हो गए।हैप्पी फ्रेंडशिप डे 3) दोस्तों को हंसाना तो किरदार है हमारा और, उनको बात बात पर गाली देना ये प्यार है हमाराहै...