नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रतीका राव छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। प्रतीका ने कई हिट शोज में काम किया है। इसी बीच अब प्रतीका ने टीवी के जाने माने एक्टर और उनके को-एक्टर हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीका ने 'बेइंतहा' को-एक्टर हर्षद अरोड़ा को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हाल ही में प्रतीका की एक फैन हर्षद संग उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी भड़क गई हैं।प्रतीका का चैट हुआ वायरल दरअसल, गुरुवार को, रेडिट पर प्रीतिका राव की इंस्टाग्राम यूजर के साथ चैट का कथित स्क्रीनशॉट सामने आया। स्क्रीनशॉट में प्रीतका को हर्षद के साथ अपने वीडियो शेयर करने के लिए यूजर की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है, और अपने पूर्व को-एक्टर के बारे में कुछ गंभीर...