अल्मोड़ा, जून 21 -- मानसून को देखते हुए प्रशासन हर तरफ से अलर्ट है। अब डीएम ने शिक्षा विभाग के लिए आदेश जारी किए हैं। निर्देशित किया है कि भारी बारिश के दौरान अगर नदी-नाले उफान पर आएं तो खंड शिक्षाधिकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिससे बच्चों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। साथ ही उन्होंने अवकाश की सूचना आपातकालीन परिचालन केंद्र में देनी जरूरी होगी। शुक्रवार को डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने बयान जारी किया। कहना है कि जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं। बिना पुल वाले इन नालों को पार करने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान किसी बड़ी घटना का अंदेशा बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में जब तक आवागमन सुरक्षित न हो तब तक बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। बताया कि अग...