नैनीताल, सितम्बर 11 -- मुक्तेश्वर, संवाददाता। कवयित्री महादेवी वर्मा के 38वें स्मृति दिवस पर गुरुवार को महादेवी वर्मा सृजन पीठ की ओर से राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में महादेवी वर्मा की कविताओं की सस्वर पाठ प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता वरिष्ठ अनुवादक और छायाकार विपिन शुक्ला ने कहा कि महादेवी वर्मा का हिंदी साहित्य जगत में विशिष्ट स्थान है। वे नारी चेतना की प्रतीक हैं। महाविद्यालय की छात्राओं ने कुलगीत, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. नगेंद्र द्विवेदी ने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहन के लिए सृजन पीठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. माया शुक्ला ने कहा कि हिंदी साहित्य को महादेवी वर्मा की जो देन है, उसे कभी नहीं भुलाया ज...