नैनीताल, जनवरी 29 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम वंदना सिंह ने बुधवार को जिला कार्यालय में हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर विभिन्न सड़कों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को काठगोदाम नारीमन तिराहे से गौलापुल तक सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही डीएम ने एसडीएम नैनीताल को काठगोदाम-नैनीताल नेशनल हाईवे का सेफ्टी ऑडिट पूरा करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने लोनिवि भवाली डिवीजन से सीएम घोषणा में शामिल गुलाबघाटी के वैकल्पिक मार्ग काठगोदाम बाईपास गौलापुल से पहले से अमृतपुर तक जाने वाले रोड की प्रगति जानी। कहा कि इससे गुलाबघाटी मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट का सर्वे हो गया है और करीब ढाई हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण शेष है। प्रस्ताव ऑनलाइन किया ज...