मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन राजेन्द्र भवन में किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक ने बताया कि बच्चों को संरक्षण एवं सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन के प्राथमिकताओं में शामिल है। उपस्थित सभी पदाधिकारी से बच्चों के संरक्षण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया । प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तर से आए हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों को अपराध के रास्तों से दूर रखना है। इस कार्य में जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय परिषद ,बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी व बाल कल्याण समिति की अहम भूमिका है। इन पदाधिकारी के आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से ही किशोर न्याय अधिनियम को धर...