नई दिल्ली, फरवरी 21 -- बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर और राजकुमार साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा में साथ नजर आए थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नाना पाटेकर और राजकुमार दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे। अब फिल्म के डायरेक्टर ने तिरंगा में नाना पाटेकर की कास्टिंग को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने नाना पाटेकर को फिल्म में कास्ट किया तो उन्होंने एक शर्त रखी थी। साथ ही, उन्होंने बताया कि नाना पाटेकर की कास्टिंग पर राजकुमार ने उनसे क्या कहा था। नाना ने काम के लिए रखी थी कौन सी शर्त? श्रेष्ठ भारत यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए तिरंगा के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने बताया कि नाना ने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने बताया, "जब मैंने नाना को कास्ट किया, उन्होंने कहा कि विषय बहुत अच्छा है, टाइटल अच्छा है, और मुझे म...