नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की तरह ही उनके बेटे इब्राहिम अली खान भी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने के सपना देख रहे हैं। इब्राहिम ने कुछ दिनों पहले 'नादानियां' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस मूवी में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में थीं। इसे थिएटर में रिलीज न करके ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इब्राहिम की पहली मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। लेकिन शौना गौतम के निर्देशन में बनी ये मूवी बुरी तरह असफल रही। यही नहीं, इस मूवी में इब्राहिम को अपनी एक्टिंग के लिए काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में अब इस पर इब्राहिम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।'नादानियां' बहुत ही खराब फिल्म थी इब्राहिम अली खान ने 'एस्क्वायर इंडिया' को अपना इंटरव्यू...