भुवनेश्वर, मई 1 -- ओडिशा के भद्रक जिले में एक अनोखी और खतरनाक घटना उस वक्त सामने आई, जब एक शादी समारोह में 'नागिन' गाने की धुन बजते ही बारातियों के बीच सपेरे ने ज़िंदा कोबरा सांप निकाल लिए और कलाकारों ने उन्हें हाथ में उठाकर नाचना शुरू कर दिया। इस नज़ारे से जहां कुछ लोग हैरान रह गए, वहीं कई घबरा गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। मामला गंभीर होते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई। बारात धामरा-चांदबली मार्ग से गुजर रही थी, जहां एक सपेरा और दो कलाकार बारातियों के मनोरंजन के लिए प्रस्तुति दे रहे थे। ये लोग ढोल और अन्य वाद्ययंत्रों की धुन पर बॉलीवुड सॉन्ग 'नागिन' गीत पर नाच रहे थे।हाथ में कोबरा लिए नाच रहे थे इस दौरान उन्होंने जिंदा कोबरा सांपों को अपने हाथों में उठा रखा था और नाचते हुए उनका प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना से शादी में हड़कंप मच ग...