अहमदाबाद, जुलाई 4 -- बीते 12 जून को अहमदाबाद में देश के सबसे भयानक प्लेन हादसों में से एक हादसा हुआ। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। हादसे के बाद एयर इंडिया ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया था। अब मृतकों के परिजन शिकायत कर रहे हैं कि मुआवजे को लेकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि एयर इंडिया की तरफ से दिए गए प्रश्नों का जवाब देने के लिए कहा गया है, और ऐसा ना करने पर मुआवजा ना देने की धमकी दी जा रही है। एयर इंडिया प्लेन क्रैश के पीड़ित परिजनों ने दावा किया कि उनको मिलने वाले मुआवजे में से कटौती करने का प्रयास भी किया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उनपर दबाव बनाया जा रहा है कि हम ऐसे कागज पर हस्ताक्षर करें, जिसमें यह कहा गया है कि हमारी वित्तीय निर्भरता मृतक पर कम थी।एयर इंडिया बना रहा दबाव: प...