अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- रानीखेत, संवाददाता। 'नशा नहीं रोजगार दो अभियान के तहत शुक्रवार को दल रानीखेत पहुंचा। यहां लोगों को जागरूक कर आंदोलन के लिए समर्थन मांगा गया। ऐलान किया कि दो फरवरी को चौखुटिया के बसभीड़ा से नशा नहीं रोजगार दो पार्ट 2 आंदोलन की शुरुआत होगी। जनसंपर्क अभियान के तहत यहां पहुंचे उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी और पौड़ी महासचिव नरेश चंद्र नौडियाल ने कहा कि 'नशा नहीं रोजगार दो, काम का अधिकार दो आंदोलन की 41 साल पहले दो फरवरी को चौखुटिया के बसभीड़ा से शुरुआत हुई थी। इसका पूरे प्रदेश में व्यापक प्रभाव देखने को मिला। प्रदेश की जनपक्षी, सामाजिक, राजनीतिक बदलाव का आधार तैयार किया गया था। लेकिन उत्तराखंड को नशा मुक्त और माफिया मुक्त करने का जो सपना संजोया था वह अभी भी साकार नहीं हो सका है। पूरा प्रदेश नशे के मकड़जाल में फंस चुका...