अल्मोड़ा, मार्च 3 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जिले में नशे की तस्करी को खत्म करने और नशा मुक्त अल्मोड़ा बनाने को लेकर सीडीओ दिवेश शासनी ने अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि नशे के खात्मे के लिए गतिविधियों में शामिल लोगों को चिह्नित करना जरूरी है। जिससे नशा तस्करी की चेन को तोड़ा जा सके। सीडीओ ने कहा कि बेस अस्पताल में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोला जाना है। इसके खुलने से नशे की गर्त में फंसे युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द संचालन की शर्तें एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लें। कहा कि नशा मुक्ति के लिए क्या क्या गतिविधियां इस वर्ष की जाएंगी, इसकी भी सूची तैयार कर ली जाए। उन्होंने स्कूल, कॉलेजों आदि में...