अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- पुलिस लाइन में सोमवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले को नशामुक्त बनाने के लिए और भी प्रयास करने को कहा। थाना-चौकी के साथ एसओजी व एएनटीएफ को सख्ती से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने नशा तस्करी के अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच करने और नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पत्ति को सीज करने को कहा। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा वांछित अपराधियों की धरपकड़, ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, साइबर अपराधियों पर कार्रवाई सहित अन्य निर्देश दिए। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा यूसीसी की जानकारी दी। निकाय चुनाव और 38 वें राष्ट्रीय खेल के सकुशल संपादन के लिए निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे को पुलिस ऑ...