अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- मेडिकल कॉलेज स्थिति नशा मुक्ति केंद्र का डीएम अंशुल सिंह और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले उपचार की जानकारी लेते हुए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे दोनों अधिकारियों ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधन और उपचार प्रक्रियाओं की गुणवत्ता को देखा। केंद्र के कक्षों, मरीज वार्ड, टॉयलेट, किचन की जांच की। संचालित कक्षाओं, थेरेपी सेशन, योग एवं काउंसलिंग गतिविधियों के बारे में वार्ता की। संस्था ने बताया कि केंद्र में वर्तमान में 26 मरीज भर्ती हैं। डीएम, एसएसपी ने मरीजों से संवाद कर उनकी स्थिति एवं उपचार व्यवस्था को जाना। ठंड को देखते हुए केंद्र में हीटिंग व्यवस्था, गर्म कपड़े और कंबलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आउट...