अल्मोड़ा, मई 29 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। वीपीकेएएस में गुरुवार को 'विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ हुआ। वक्ताओं ने किसानों से अपने नवाचारों और पारंपरिक तकनीकों को विशेषज्ञों के साथ बात कही। ताकि उनकी तकनीकों को वृहद स्तर तक पहुंचाया जा सके। गुरुवार को भाकृअनु-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विकसित कृषि संकल्प अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुभारंभ पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. एसएस बिष्ट ने कहा कि किसान अपने स्थान की पारिस्थितिकी के अनुसार इन शोध व तकनीकियों में परिवर्तन की जानकारी वैज्ञानिकों को दें ताकि उसके आधार पर परिवर्तन किया जा सके। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकान्त ने कहा कि यह अभियान में वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के 135 दल विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रोज किसानों को प्रजाति, रोग-कीट नियंत्रण, उन्नत तकनीको...