पूर्णिया, जनवरी 2 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददातानववर्ष के अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नए साल के पहले दिन सुबह होते ही लोगों ने मंदिरों का रुख किया। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि पूजा-अर्चना के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध महेन्द्रपुर धाम काली मंदिर में विशेष भीड़ देखने को मिली। यहां स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा बिहार के कई जिलों से आए भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं दूसरी ओर नववर्ष की खुशी गांवों में भी देखने को मिली। बच्चों की टोलियां तालाबों, खेल मैदानों और खुले स्थानों पर पहुंचकर पिकनिक का आयोजन करती नजर आईं। पूरे क्षेत्र में नववर्ष को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। --- -पूजा पाठ कर...