नई दिल्ली, मार्च 17 -- सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने गिरफ्तारी से छूट की मांग की है। इसे लेकर वह अदालत में याचिका दायर कर चुके हैं। पिछले मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट से उन्हें राहत भी मिल गई थी। एचसी ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने का आदेश दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हुक्केरी के वकील प्रभुलिंगा नवदगी ने अदालत में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल ने नवंबर में रान्या राव से शादी की थी, मगर दिसंबर से ही दोनों अलग रहने लगे। उन्होंने कहा कि कुछ मसले थे जिनके चलते यह फैसला लिया गया। यह भी पढ़ें- शरीर के हर !@#$% में छिपाया होगा सोना, रान्या राव पर विधायक ने की गंदी टिप्पणी यह भी पढ़ें- सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले IPS पिता पर ऐक्शन,...