मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मधुबन,निज संवाददाता। देश में पीएम नरेन्द्र मोदी व बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व हो रहे विकास की चर्चा हर गांव व घरों में हो रही है। एनडीए सरकार में देश व बिहार राज्य में सड़क व बिजली के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। विकास से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। विरोधियों द्वारा संविधान पर खतरे की बात कह लोगों को बरगलाया जा रहा है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर राणा रंधीर सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। ये बातें बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने शनिवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल में आयोजित मधुबन विधानसभा स्तरीय एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही है। विरोधियों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उनलोगों के 15 वर्षों के शासन काल में बिहार में अपहरण उद्योग चलता था। जिन्हें प्र...