वाराणसी, सितम्बर 20 -- वाराणसी। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 21 सितम्बर को भाजपा की ओर से नमो युवा रन का आयोजन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल हरी झंडी दिखाएंगे। गुलाब बाग स्थित कार्यालय में शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने इस सम्बंध में बैठक कर रणनीति बनाई। उन्होंने बताया कि दौड़ शाम 5 बजे काशी विद्यापीठ मैदान से प्रारम्भ होगी। जो मलदहिया और लहुराबीर होते संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक जाएगी l इसमें दस हजार लोगों के भाग लेने का लक्ष्य है l जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग होंगे। आयोजन से पूर्व प्रतिभागियों को एक लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है। युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि 'नमो युवा रन नशा मुक्ति और फिट इंडिया मूवमेंट के संकल्पों के साथ आयोजित हो रहा है। ध्...