अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- चौखुटिया। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत लोगों का आंदोलन 50 वें दिन यानी गुरुवार को भी जारी रहा। आज बाजार में महारैली निकाली जाएगी। आंदोलनकारियों ने कहा कि वह 90 फीसदी जंग जीत चुके हैं। अब महारैली से पूरी जीत मिलेगी। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। गुरुवार को आंदोलनस्थल पर वक्ताओं ने कहा कि आज निकलने वाली महारैली किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है। रैली में किसी के मुर्दाबाद के नारे नहीं लगेंगे। अपने मौलिक अधिकार स्वास्थ्य सुविधा के लिए व्यवस्था के खिलाफ रैली निकाली जा रही है। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...