नई दिल्ली, मई 25 -- सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची सड़क के कुत्तों के साथ घोड़े की तरह सवारी करती नजर आ रही है। इस वीडियो ने न केवल लोगों का दिल जीता है, बल्कि इसे 'जेड+ सिक्योरिटी' और 'पॉ-सम किंगडम' जैसे मजेदार कैप्शन्स के साथ इंटरनेट पर खूब सराहा जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 55 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 7.34 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।वीडियो में क्या है खास? इस वायरल वीडियो में एक मासूम बच्ची को सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक कुत्ते की पीठ पर बैठकर उसे घोड़े की तरह 'चलाने' की कोशिश करती है, जबकि अन्य कुत्ते उसके आसपास खुशी-खुशी दौड़ते और उसकी 'सुरक्षा' करते नजर आते हैं। इस मजेदार दृश्य को देखकर लोग इसे वीआईपी क...