वाराणसी, सितम्बर 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नागरी नाटक मंडली के 28वें आश्विन नाट्य महोत्सव का शानदार आगाज रविवार को हुआ। महोत्सव नाट्य गुरु पीसी होम्बल को समर्पित है। पहले दिन मल्हान दी रूट ऑफ आर्ट के बैनर तले बीएचयू के युवा कलाकारों ने शानदार अभिनय से 'नदी प्यासी थी नाटक के मर्म को जीवंत किया। तौकीर खान के निर्देशकीय परिश्रम को मंच पर रंगधर्मियों ने पूरी शिद्दत से सार्थक किया। धर्मवीर भारती द्वारा लिखित यह नाटक न सिर्फ अतीत का दस्तावेज बल्कि वर्तमान की वास्तविकताओं का दर्पण भी साबित हुआ। शीला दत्त और पद्मा दत्त की भूमिका में क्रमश: कृतिका गंगवार और शगुन श्रीवास्तव ने प्रभावी अभिनय से दर्शकों की जबरदस्त प्रशंसा बटोरी। नाटक की खूबी यह रही कि गंभीर विषय से जुड़ा होने के बाद भी संवादों का प्रवाह बहुत सरल रहा। मंच पर समीर तिवारी, रवि कुम...