शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- =नगर निगम के 57 टेंडर में चौथाई टेंडर भी नहीं पड़े =पहले पड़े 41 टेंडर 1 महीने बाद भी नहीं खुल पाए शाहजहांपुर संवाददाता नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही और काम की रफ्तार धीमी होने की वजह से उसका दंश शहारवासी झेल रहे हैं। नगर निगम में पहले डाले गए 41 टेडर एक महीना बाद भी नहीं खोल पाए वहीं अन्य कार्यों के लिए 57 टेंडर निकाले गए जिसमें एक दर्जन कामों पर भी ठेकेदारों ने टेंडर ही नहीं डाले। और 50 से ज्यादा कामों पर रीटेंडरिंग होगी। नगर निगम के अधिकारी और निर्माण विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैया की वजह से शहर के विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं।नगर निगम ने 15 वें वित्त आयोग से 41 विकास कार्य करने के टेंडर निकाले थे।टेंडर पड़ने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर थी और टेंडर खोलने की तारीख भी 6 अक्टूबर थी।एक महीने बाद भी नगर निगम म...