चाईबासा, जनवरी 16 -- गुवा, संवाददाता। पुलिस उपमहानिरीक्षक (परिचालन) चाईबासा विनोद कार्तिक की अध्यक्षता में उसरूईयां स्थित अस्थायी कैंप में सीआरपीएफ की एफ/197 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर डीआईजी विनोद कार्तिक एवं कमांडेंट सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और नक्सलवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को देश का उज्ज्वल भविष्य बताते हुए शिक्षा और खेल में लगनशील रहने का संदेश दिया तथा आश्वस्त किया कि सीआरपीएफ सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान उसरूईयां के जरूरतमंद ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। महिलाओं को साड़ियां, बेडशीट, स्टील प्लेट, कटोरी, गिलास, चम्मच...