नई दिल्ली, जुलाई 4 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने तय समय से कई दिनों बाद भी नक्शा पास नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही नक्शों पर एक जैसी आपत्तियां लगाए जाने पर सवाल पूछे। औद्योगिक विकास मंत्री ने सुबह करीब 11 बजे नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में समीक्षा बैठक की। करीब ढाई बजे तक चली बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, सतीश पाल, वंदना त्रिपाठी, ओएसडी महेंद्र प्रसाद और ग्रेनो प्राधिकरण की बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, सुमित यादव, ओएसडी गुंजा सिंह, गिरीश कुमार झा, एनके सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने प्राधिकरण के आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत आदि...