नई दिल्ली, जून 9 -- गौरी खान के रेस्त्रां में नकली पनीर परोसा जाना पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा। एक कॉन्टेंट क्रिएटर ने अपने वीडियो में दावा किया था कि मुंबई में स्थित तोरी (Torii) रेस्त्रां की डिशेज में कॉटन चीज सर्व किया जाता है। इस मुद्दे पर कई मशहूर हस्तियों ने अपने बयान दिए और बाद में कॉन्टेंट क्रिएटर ने अपना वीडियो भी हटा लिया। अब रेस्त्रां के हेड शेफ स्टीफेन ने दावा किया है कि इस विवाद का रेस्त्रां के बिजनेस पर उम्मीद से विपरीत असर पड़ा और बजाए नुकसान होने के, सेल बढ़ गई।शेफ ने बताया अपना एक्सपीरियंस द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में स्टीफेन ने कहा, "इसका असर पड़ता है जब हम किसी बेबुनियाद चीज पर उंगली उठाते हैं। जो क्वालिटी, इनग्रीडिएंट्स, और बाकी हर चीज हम उपलब्ध कराते हैं, वो टॉप नॉच होती है, हमें किसी भी बात की फिक्र नहीं थ...