वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार हीरालाल मिश्र 'मधुकर द्वारा संपादित काव्य संग्रह 'नई सदी के स्वर के तीसरे संस्करण को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर कवि मो.नसरुल्लाह नसीर की पुस्तक पर परिचर्चा एवं कवि गोष्ठी हुई। मुढ़ैला स्थित कविताम्बरा कला केंद्र में रविवार को हुए आयोजन में कवि हीरालाल मिश्र 'मधुकर ने बताया कि इससे पहले दूसरे संस्करण को भी बुक में शामिल किया गया था। वह 1228 पृष्ठों की था। भाग तीन 1292 पृष्ठों का है। इसमें देशभर के 325 कवियों की रचनाएं हैं। पहले तीन संस्करणों पर शोध भी हो रहा है। इस शृंखला के चौथे संस्करण का विमोचन हाल ही में बीएचयू में हुआ था। पांचवें संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके बाद वक्ताओं ने कहा कि मो.नसरुल्लाह नसीर का काव्य संग्रह राष्ट्रीय च...