नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हाल में शेयर बाजार में उतरी कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर ने दो महीने से कुछ ज्यादा समय में लोगों को मालामाल कर दिया है। कंपनी 1 सितंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 145 रुपये था। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 6 नवंबर 2025 को NSE पर 602 रुपये पर बंद हुए हैं। 145 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 310 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 629 रुपये है। अनोंदिता मेडिकेयर, पुरुषों और महिलाओं के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाती है। पहले ही दिन दोगुना हो गया लोगों का पैसाअनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ में निवेशकों का पैसा लिस्टिंग वाले दिन ही दोगुना हो गया। कंपनी के आईपीओ में शेयर का दाम 145 रुपये था। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 1 सितंबर 2025 को 275.50 रुप...