प्रयागराज, जून 25 -- विद्या भारती काशी प्रांत की ओर से आयोजित पांच दिवसीय प्रांतीय पंचपदी अधिगम पद्धति कार्यशाला का उद्घाटन ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश के मंत्री शरद गुप्त ने कहा कि आज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दौर आ चुका है। आज बच्चों को कोई समस्या होती है तो एआई की मदद लेते है। हम सभी को इस बदलाव के अनुरूप अपने शिक्षण में बदलाव करना पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने कहा कि आज दुनिया में एआई का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आज शिक्षकों को न केवल क्लास में स्ट्रेटजी बनाकर जाना पड़ेगा बल्कि अपनी स्ट्रेटजी को रोज बदलना भी पड़ेगा। विद्या भारती काशी प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख विक्रम बहादुर परिहार ने बताया कि काशी प्रांत के सभी...