अल्मोड़ा, जून 25 -- अगस्त 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत बुधवार को डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। यात्रा मार्गों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी व्यवस्थाओं को गंभीरता के साथ ठीक कर लें। विभाग संबंधित कार्यों का विस्तृत एस्टीमेट तैयार करें, जिससे प्रस्ताव शाासन को भेजा जा सके। श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को ठीक कर लिया जाए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर स्थित प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट्स लगाने, शौचालयों, टीन शेड, पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि जहां भी निर्माण कार्य किए जाएं, वे स्थायी प्रकृति के ह...