नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी मैच के दौरान जब रिव्यू लेते हैं तो आमतौर पर उनका निर्णय सही होता है। एक्सपर्ट और फैंस भी आश्वस्त होते हैं कि धोनी ने डीआरएस लिया है तो मैदानी अंपायर का निर्णय गलत है। यही कारण है कि डीआरएस को कमेंटेटर्स 'धोनी रिव्यू सिस्टम' भी कह देते हैं। हालांकि, 'धोनी रिव्यू सिस्टम' सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में हैक हो गया। ऐसे में सीएसके के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने माही से जिद की। कम्बोज की जिद से चेन्नई टीम को फायदा हुआ। दरअसल, कम्बोज ने निकोलस पूरन के रूप में बड़ी मछली अपने जाल में फंसाई। उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन का शिकार किया। पूरन ने मिडिल और लेग में आई फुलर गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया लेकिन गच्चा खा गए। गेंद पैड पर जाकर टकराई। कम्ब...