नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Dhurandhar: 'भाभीजी घर पर हैं' में गोरी मैम का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन को तो आप जानते होंगे। इन्होंने फिल्म 'धुरंधर' के रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की पत्नी उल्फत का किरदार निभाया है। आपको पता है, सौम्या टंडन के रियल लाइफ पार्टनर का नाम सौरभ देवेंद्र सिंह है। वह बिजनेस एग्जीक्यूटिव व आंत्रप्रेन्योर हैं और सौम्या से उम्र में 10 साल छोटे हैं। आइए आपको दोनों की लव स्टोरी बताते हैं।कैसे हुई मुलाकात? सौम्या अपने पति सौरभ से पहली बार दिल्ली में मिली थीं। तब सौरभ, IIT दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे और उनके रूममेट सौम्या की बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रहे थे। दोनों दोस्त बने और फिर जब सौरभ IIM अहमदाबाद गए तब सौम्या की मां बीमार पड़ गईं। ऐसे में सौरभ उनसे मिलने के लिए दिल्ली आए। यह भी पढ़ें- धुरंधर की ताबड़तोड़ कमाई क...