नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी और उनके साथियों के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित 'धर्म रक्षक यात्रा' नगर कीर्तन के रूप में श्री आनंदपुर साहिब से शुरू की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया और पांच प्यारों की अगुवाई में यह यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा गुरुवार शाम अंबाला पहुंचेगी। 14 नवंबर की शाम यात्रा दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सीसगंज साहिब पहुंचेगी। 16 नवंबर से दिल्ली में नगर कीर्तन शुरू होगा, जो 21 नवंबर तक विभिन्न क्षेत्रों से गुजरकर गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...