प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- माघ मेला के परेड मैदान सेक्टर तीन में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक का समापन रविवार को हुआ। समापन सत्र में केंद्रीय सह मंत्री स्वप्न कुमार मुखर्जी ने कहा कि परिवारों में संस्कार के अभाव में समाज में श्रद्धा का भाव कम हो रहा है। परिवार में संस्कार बढ़े इसके लिए हमारे विभिन्न कार्यक्रम होने चाहिए। विश्व की अनेक संस्कृति समाप्त हो चुकी है। लेकिन, सनातन अपनी कुटुंब व्यवस्था के कारण आज भी टिका हुआ है। वामपंथी विचारधारा ने कट्टरता का चोला पहनकर पूरे विश्व को भ्रमित किया है। आज धर्मांतरण और लव जिहाद का विषय बहुत गंभीर चुनौती बना हुआ है। लोगों को मूल धर्म में वापस लेकर आना और धर्मांतरण से बचाना भी काम हमारा है। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, उसकी एक कार्य योजना बनाना, गो संवर्धन, मंदिरों...