रांची, मई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का समापन शनिवार को नुक्कड़ नाटक 'धरती की आत्मा' के मंचन के साथ हुआ। इसमें छात्राओं ने एक मध्यमवर्गीय परिवार के माध्यम से पर्यावरणीय संकट और मानवीय लापरवाही की कथा को पेश किया। इस नाटक के कुछ संवाद- तुम्हारे कचरे से मेरा आंचल मैला हो गया है..., तुम्हारी लापरवाही से मेरी सांस घुट रही है, आदि ने लोगों को आत्ममंथन के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने कहा कि धरती को बचाने के लिए हमें नाटक तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि उसे जीवन में उतारना है। सप्ताहभर चली प्रतियोगिताओं में शामिल विजेताओं को प्रमाण पत्र और एक-एक पौधे के साथ सम्मानित किया गया। कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी उर्वशी ने बताया कि इन पौधों को छात्राओं...