नई दिल्ली, जुलाई 23 -- जगदीप धनखड़ के सोमवार शाम अचानक भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उनके इस्तीफे पर अभी भी राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इस्तीफे की वजह भले ही 'स्वास्थ्य कारणों' को बताया गया हो, लेकिन विपक्ष इसे एक "जबरन इस्तीफा" बता रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मसले पर किए गए पोस्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को एक्स पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लिखा, "X पर किए अपने पोस्ट में श्री जगदीप धनखड़ के जबरन इस्तीफे पर प्रधानमंत्री का कोई टिप्पणी न करना उनके अचानक हटने की वजहों को और भी रहस्यमय बना देता है। प्रधानमंत्री चाहते तो थोड़ा बड़प्पन दिखा सकते थे - पाखंड करने में तो वे माहिर हैं ही। लेकिन किसानपुत्र को सम्मानजनक विदाई तक नहीं दी जा रही है।" कांग्रेस...