नई दिल्ली, अगस्त 6 -- शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क-2' को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। सवर्णों के दलितों पर अत्याचार जैसे संवेदनशील विषय पर बनी इस फिल्म में कई सीन सेंसर बोर्ड ने बदलवाए थे। ऐसा ही एक सीन है जिसमें एक पुलिस वाला एक दलित महिला को थप्पड़ मारता है। अगर आपने फिल्म देखी है तो गौर किया होगा कि उस सीन में स्क्रीन ब्लैक कर दी जाती है और सिर्फ थप्पड़ की आवाज सुनाई पड़ती है। डायरेक्टर शाजिया और राइटर राहुल से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस सीन के बारे में बताया।क्यों नहीं दिखाया 'धड़क-2' का यह सीन फिल्म के राइटर राहुल बड़वेलकर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "फिल्म में थप्पड़ वाला एक सीन था, लेकिन CBFC को दिक्कत थी कि हम एक 6 फ...