नई दिल्ली, मई 25 -- जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' के तकरीबन 7 साल के बाद अब इसका सीक्वल आने जा रहा है। हालांकि इसमें आपको पिछली फिल्म वाला फील कितना आएगा यह कहना मुश्किल है। क्योंकि कहानी नई है, स्कार कास्ट बिलकुल फ्रेश है और निर्देशक भी बदल दिए गए हैं। मोटा-मोटा यह समझा जा सकता है कि पूरी तरह नई कास्ट और क्रू के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जिसे हाल ही में सेंसर बोर्ड से पास करा लिया गया है। एक-दो नहीं बल्कि पूरे 16 बड़े बदलाव करने के बाद इस फिल्म को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है।एक-दो नहीं कुल 16 बदलावों के बाद मिल गई हरी झंडी फिल्म में जिन जगहों पर कट लगाए गए हैं और जो बदलाव किए गए हैं उनमें कुछ पॉलिटिकल डायलॉग हैं तो कुछ जाति संबन्धी डायलॉग हैं जिन्हें या तो थोड़ा सॉफ्ट किया गया है, या फिर म्यूट कर दिय...