नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की करेंट स्टोरीलाइन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि मिहिर तुलसी पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है। वो तुलसी को धक्का देता है और उसके साथ बुरी तरह से बात करता है। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। लोगों ने एक्स पर एकता कपूर को टैग करते हुए शो की स्टोरीलाइन सुधारने का अनुरोध किया है।क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स एक यूजर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की करेंट स्टोरी लाइन पर कमेंट करते हुए लिखा- हेलो एकता कपूर और बालाजी टेली फिल्म्स आप क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में क्या बकवास दिखा रहे हो। प्लीज इसे सुधारिए। आप समाज को क्या दिखाने और सिखाने की कोशिश कर रही हैं। एक दूसरे यू...