नई दिल्ली, अगस्त 2 -- एक्टर और फिल्ममेकर फराहन अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म नवंबर के महीने में रिलीज हो सकती है। फिल्म को लेकर आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशी खन्ना नजर आएंगी। राशी खन्ना योद्धा और द साबरमती रिपोर्ट जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाएंगे। फरहान की फिल्म में राशी खन्ना की एंट्री फिल्म से जुड़े सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "राशी ने द साबरमती रिपोर्ट और योद्धा जैसी फिल्मों में खुद को साबित किया है, दो बिलकुल अलग फिल्में और किरदार। 120 बहादुर के मेकर्स को लगा कि राशी ऐसी देशभक्ति और दिल को छू लेने वाली फिल्म में अपनी जगह बना पाएंगी और फिल्म में एक गहराई लाएंगी।" राशी के किरदार के बारे में अ...