सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- स्पिक मैके सहारनपुर के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा प्रदर्शित की गई। फिल्म के मुख्य अभिनेता रजित कपूर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों से संवाद किया और फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए। सिनेमा क्लासिक मॉड्यूल की शुरुआत दो अक्टूबर को जनमंच सभागार से हुई। इस अवसर पर गुरु नानक बॉयज़, एस.ए.एम. कॉलेज, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने रजित कपूर का स्वागत किया। इस आयोजन का राष्ट्रीय प्रसारण जनमंच से हुआ, जिसमें देश के कई राज्यों के बच्चे ऑनलाइन जुड़े। दुबई से भी एक विद्यालय ने सहभागिता की। कार्यक्रम समन्वयक शेफ्फली मल्होत...