नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी का दावा है कि बंगाल में फिल्म पर 'अनौपचारिक बैन' लगा दिया गया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ओपन लेटर के माध्यम से एक गंभीर अपील की है। उन्होंने कहा है कि अब सिर्फ राष्ट्रपति ही उनकी आखिरी उम्मीद हैं।पत्र में क्या लिखा है? पल्लवी जोशी ने पत्र में कहा कि ये 'द बंगाल फाइल्स' 'फाइल्स ट्रायलॉजी' का अंतिम भाग है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली के हत्याकांड और विभाजन के दर्द की सच्चाई दिखाई गई है। उनका आरोप है कि पश्चिम बंगाल में 'सत्य' घुट रहा है और फिल्म पूरी होने से पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ने फिल्म का मजाक उड़ाया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने ट्रेलर के पोस्टर हटवाए औ...