दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गोई मिश्र लगमा निवासी सीए सुरेश झा ने विश्व के सातवें आश्चर्य ताजमहल पर 'द ताज स्टोरी' के नाम से फिल्म बनायी है। इस फिल्म के विशेष शो का आयोजन शुक्रवार को दरभंगा में किया गया। फिल्म देखने पहुंचे सिने प्रेमियों ने सीए सुरेश झा को सम्मानित भी किया। इस मौके पर उपस्थित सीए सुरेश झा ने कहा कि ताजमहल पर फिल्म बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था। हमने सिर्फ फिल्म ही नहीं बनाई, बल्कि फिल्म बनाने के दौरान और बाद में जो चुनौतियां आई उसका भी सामना किया है। हमारा सिर्फ एकमात्र उद्देश्य था कि ताजमहल को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं उसके क्या-क्या साक्ष्य हैं और उस पर वर्तमान में क्या स्थिति बन रही है, उसका फिल्मांकन करना। उन्होंने फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल एवं क्रिएटिव निर्माता व...