नई दिल्ली, जून 9 -- कॉमेडी का तड़का, सुपरस्टार्स की मौजूदगी और हंसी का फुल डोज -'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' क बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। शो का तीसरा सीजन 21 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा और हर शनिवार एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा। इस सीजन की शुरुआत बेहद खास होने वाली है, क्योंकि पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट नजर आएंगे बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान !सिद्धू ने कैप्शन में लिखा. इस खबर की पुष्टि तब हुई जब नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ शो के सेट से तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में सलमान के साथ सिद्धू, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर दिखाई दे रहे हैं। सिद्धू ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सुल्तानों के सुल्तान, महान खान के साथ!!!"फैंस का रिएक्शन सलमान खान के शो में आने की खबर सुनकर फैं...